POCO C75 5G: उन सभी कम बजट वालों की लॉटरी लग रही है जिन्हें बचत अनुसार एडवांस्ड फीचर्स और गजब का कैमरा क्वालिटी की उपलब्धि अपने स्मार्टफोन में चाहिए थी उनके लिए भारतीय मार्केट में आ गया है POCO C75 5G एडवांस्ड फीचर्स के साथ गजब का 50MP कैमरा क्वालिटी तथा 5160mAh का बैटरी पैक की उपलब्धि के साथ के फायदे कीमत में मिल रहा है तो चलिए आगे की जानकारी और कीमत जानते हुए हम अपने साथ आर्टिकल में आपके साथ आगे बढ़ते हैं।
POCO C75 5G कैमरा क्वालिटी
POCO C75 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें बजट रेंज के अनुसार काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। अब यदि POCO C75 5G Camera की बात करें, तो इस 5G स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
POCO C75 5G बैटरी
POCO C75 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि काफी बढ़ा सा बैटरी पैक भी देखने को मिलता है। POCO C75 5G Battery की बात करें, तो इस बजट स्मार्टफोन पर 5160mAh का बैटरी दिया गया है। जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। वहीं OS की बात करें, तो Android 14 पर आधारित HyperOs देखने को मिलता है।
POCO C75 5G स्पेसिफिकेशन
POCO C75 5G स्मार्टफोन पर हमें बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ काफी पावरफुल और स्मूथ Performance भी देखने को मिल जाता है। POCO C75 5G Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Snapdragon 4s Gen 2 का प्रोसेसर दिया गया है। जो 4GB RAM 64GB स्टोरेज के साथ आता है।
सम्बंधित ख़बरें





POCO C75 5G HD+ डिस्प्ले
POCO C75 5G स्मार्टफोन में सिर्फ 5G नेटवर्क की सुविधा और दमदार Performance ही नहीं बल्कि बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। POCO C75 5G Display की बात करें, तो 6.88” का बढ़ा सा HD+ डिस्प्ले दिया गया है। जो कि 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
POCO C75 5G की कीमत
POCO ने भारतीय मार्केट में आपने C सीरीज के एक और नए बजट स्मार्टफोन POCO C75 5G को काफी किफायती कीमत में भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। POCO C75 5G Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन को भारत में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत ₹8,499 है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत इसे सिर्फ ₹7,999 में खरीद सकते है।
Read More :-
- Vivo V40e 5G स्मार्टफोन में बंपर ऑफर ₹7,361 की छूट जाने कीमत
- Vivo V30 Pro 5G स्मार्टफोन ₹8000 सस्ता हुआ अद्भुत फीचर्स तथा 12GB RAM और 512GB स्टोरेज की उपलब्धि के साथ जानिए कीमत
- Oppo K12x 5G स्मार्टफोन मात्र ₹630 EMI पर अपना बनाए जानिए कीमत तथा एडवांस्ड टेक्नोलॉजी
- Realme P1 Speed 5G स्मार्टफोन पर मिल रही बंपर छूट और साथ ही 12GB रैम और गजब का कैमरा क्वालिटी
- महंगाई से मिली छूट मात्र ₹10,999 में मिलेगा Poco M6 5G स्मार्टफोन जिसमें DSLR जैसा कैमरा 8GB रैम और कई अद्भुत फीचर्स देखने को मिलेंगे