Hero Vida Z: अब हीरो भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में सभी के होश उड़ा देने वाली एंट्री ले रहा है अपने Hero Hero Vida Z इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ जिसमें कई अद्भुत फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे जो काफी एडवांस और आपकी सुरक्षा के मामले में सक्षम रहेगा।Hero Vida Z के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Hero MotoCorp ने आज के समय के हिसाब से स्टाइल और ग्लोबल मार्केट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है।
Hero Vida Z के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर Hero के तरफ से सिर्फ स्टाइलिश डिजाइन ही नहीं बल्कि 150KM का रेंज भी देखने को मिल जाता है। Hero MotoCorp का मानना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्टाइलिश आकर्षित लुक लोगों द्वारा काफी पसंद किए जाएंगे। तो चलिए Hero Vida Z ,बैटरी, डिजाइन और साथ ही इसके फीचर्स के बारे में जानते है।
Hero Vida Z एडवांस फीचर्स
Hero Vida Z इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें काफी सारे काम के Features देखने को मिल जाता है। यदि Hero Vida Z Features की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दमदार परफॉर्मेंस के साथ काफी स्टाइलिश LED हैडलाइट टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्तर, सेफ्टी के लिए ड्रम ब्रेक, डिस्क ब्रेक, USB चार्जिंग पोर्ट, फास्ट चार्जिंग फीचर जैसे कई सारे काम के फीचर्स देखने को मिल जाता है।
Hero Vida Z डिजाइन
Hero MotoCorp ने अभी फिलहाल अपने इस Hero Vida Z इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ EICMA 2024 में Showcase किया है। यह एक बहुत ही पावरफुल और काफी स्टाइलिश इलेक्ट्रिक एक्टर है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आज के जेनरेशन और ग्लोबल मार्केट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस मिनिमल इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें स्टाइलिश रेक्टेंगुलर LED हैडलैंप, LED टेललाइट साथ ही TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलता है।
Hero Vida Z बैटरी
Hero Vida Z के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें सिर्फ स्टाइलिश डिजाइन ही नहीं बल्कि काफी पावरफुल परफॉर्मेंस भी देखने को मिल जाता है। अब अगर Hero Vida Z बैटरी की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें 2.2kWh बैटरी से 4.4 kWh का बैटरी भी देखने को मिल जाता है। रेंज की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक पर Hero के तरफ से 150KM का दमदार रेंज भी देखने को मिल जाता है।
सम्बंधित ख़बरें





Hero Vida Z Launch Date & Price
Hero Vida Z Launch Date की यदि बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अभी Hero MotoCorp ने सिर्फ EICMA 2024 के इवेंट में Showcase ही किया गया है। लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च डेट के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी शेयर नहीं हुआ है। कुछ ऑटो एक्सपर्ट की माने तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2025 तक पेश किया जा सकता है। Hero Vida Z Price की बात करें, तो इसे ₹1.07 लाख में लॉन्च किया जा सकता है।
Read More :-
- लग्जरी इंटीरियर के साथ, काफी कम कीमत में 40KM की धाकड़ माइलेज वाला New Maruti Swift जानिए कीमत
- लग्जरी इंटीरियर और शानदार लुक के साथ आ रही Mahindra XUV 200, जानिए कीमत
- Kia Sonet: कम कीमत पर शानदार आधुनिक फीचर्स के साथ पावरफुल इंजन की उपलब्धि लेकर आया जाने कीमत
- महंगाई से मिली राहत अब बजट रेंज में नए अपडेट के साथ लॉन्च हुआ Hero Splendor जानिए कीमत