HMD Key स्मार्टफोन हो अरे लॉन्च, मात्र ₹6000 में बेहतरीन फीचर्स जानिए कैमरा आदि पूरी डिटेल्स

HDM Key Price

HMD Key: ग्लोबल मार्केट में बेहतरीन फीचर्स की उपलब्धि में सस्ते कीमत पर लॉन्च हुआ HMD Key स्मार्टफोन जो आसानी से सभी के बजट में आ जाता है और यह स्मार्टफोन अभी फिलहाल सिर्फ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ है लेकिन जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो जाएगा। HMD Key स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में मात्र ₹6000 प्राइस रेंज में लॉन्च किया गया है ताकि हर बजट के इंसान को यह प्राप्त हो सके।

यदि आप भी ऐसे किसी बजट रेंज वाली किफायती और लाजवाब परफॉर्मेंस देने वाली स्मार्टफोन की खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए HMD Key स्मार्टफोन एक बेहतरीन विकल्प बनता है तो चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी संपूर्ण जानकारी हम आपको देते हुए अपने आर्टिकल में आपके साथ आगे बढ़ते हैं।

HMD Key की कीमत

HMD Key एक बजट प्राइस रेंज का स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन को काफी सस्ते कीमत पर लॉन्च किया गया है। जो आसानी से सभी के बजट में आ जाता है यदि HMD Key की कीमत की बात करें, तो यह स्मार्टफोन अभी सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च हुआ है। लेकिन जल्द यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत ग्लोबल मार्केट में £59 है, जो की भारतीय रुपए यानी INR के हिसाब से ₹6200 के करीब है।

HMD Key का डिस्प्ले

HMD Key स्मार्टफोन Midnight Black और Icy Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस बजट स्मार्टफोन पर हमें HMD के तरफ से प्रीमियम डिजाइन के साथ बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। HMD Key डिस्प्ले की यदि बात करें, तो इस स्मार्टफोन 6.52” का LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह डिस्प्ले 60Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

HMD Key स्पेसिफिकेशन

HMD Key स्मार्टफोन पर हमें प्राइस के अनुसार Decent Performance देखने को मिलता है। यदि HMD Key स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Unisoc 9832E प्रोसेसर दिया गया है। जो 2GB तक RAM के साथ आता है, लेकिन इसके RAM को वर्चुअल तरीके से हम 4GB तक बढ़ा सकते है। और यह स्मार्टफोन Android 14 Go Edition के साथ आता है, इस कारण सभी Apps इस स्मार्टफोन पर काफी आसानी से Open भी हो जाता है।

HMD Key Specifications

HMD Key कैमरा क्वालिटी और बैटरी

HMD Key स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च डेट के बारे में कुछ कहां नहीं जा सकता है, क्यूंकि इस रेंज में भारत में हमें और भी कई पावरफुल स्मार्टफोन देखने को मिल जाता है। यदि HMD Key Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर सेल्फी के लिए 5MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। HMD Key Battery HMD Key के इस स्मार्टफोन पर हमें दमदार Performance के साथ काफी बढ़ा सा बैटरी भी देखने को मिल जाता है। यदि HMD Keyबैटरी  की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 4000mAh का बैटरी दिया गया है। जो 10W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।

Read More :-

Priya Kumari  के बारे में
Priya Kumari Hiii I'm Priya Kumari a creative stroyteller with a passion for exploring the latest trends in auto tech business enterainment and lifestyle. With 3 years of blogging experience, I share my insights and expertise to inspire and empower others. Read More
For Feedback - Litenews.in@gmail.com

Leave a Comment